शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

एकाउंटिंग क्या है? / accounting kya hai? / What is accounting in Hindi, (व्हाट इस एकाउंटिंग एकाउंटिंग क्या है हिंदी?)

 

एकाउंटिंग क्या है? / accounting kya hai? / What is accounting in Hindi, (व्हाट इस एकाउंटिंग एकाउंटिंग क्या है हिंदी?

एकाउंटिंग क्या है? / accounting kya hai? / What is accounting in Hindi, (व्हाट इस एकाउंटिंग एकाउंटिंग क्या है हिंदी?)

Ans-    ACCOUNT – ( लेखांकन )  ACCOUNTING मतलब  किसी भी ORGANIZATION या BUSINESS में हो रहे FINANCIAL TRANSACTIONS के बारे में लिखित रूप में DAILY जानकारी रखना, जिससे हमे BUSINESS का STATUS पता चले

Accounting के तीन मुख्य प्रकार What are Main Three Types of Accounting?)
Accounting के तीन मुख्य प्रकार )
        1.Personal Account (व्यक्तिगत खाता)
        2.Real Account (वास्तविक खाता)
        3.Nominal Account (नाममात्र का खाता)
1.Personal Account (व्यक्तिगत खाता)
जो ACCOUNT किसी भी व्यक्ति, ORGANIZATION, COMPANY से जुड़े होते हैं उसे PERSONAL ACCOUNT कहा जाता है। उदहारण स्वरूप, RAM नाम के किसी इंसान का वक्तिगत खाता को कहा जायेगा PERSONAL ACCOUNT (EG. – RAM का खाता।
PERSONAL ACCOUNT के अंतर्गत खाते आते हैं|
किसी व्यक्ति का ACCOUNT || BANK ACCOUNT || CAPITAL ACCOUNT ||
 SUPPLIER या CUSTOMER ACCOUNT ETC.
Golden Rule of Personal Account
    DEBIT होते है RECEIVER.
   CREDIT होते है GIVER
2.Real Account (वास्तविक खाता)
REAL ACCOUNT या वास्तविक खाता वो है जो वस्तु या संपत्ति से RELATED होते हैं। Real Account के ज़रिये ASSETS और LIABILITIES, यानि ऋण या कर्जा से जुड़े जानकारी मिलती है। REAL ACCOUNT  कुछ इसप्रकार होते है 
Land account
Building account
Machinery account
Furniture account
Vehicles account
Golden Rule of Real Account
Debit है जो व्यवसाय/ व्यापार में आता है।
Credit है जो व्यापार से बाहर चला जाता है।
3.  Nominal Account (नाममात्र का खाता)
NOMINAL ACCOUNT में INCOME और EXPENSES के बारे में जानकारी मिलता है। NOMINAL ACCOUNT हमारी लाभ या हानि से जुडी INFORMATION को रखता है।  
Discount account
Salary account 
Purchase account
Interest account
Wages account
Commission pay or receive account
Sales account etc.
Golden Rule of Nominal Account
DEBIT है व्यवसाय के सभी खर्चें और नुक्सान
CREDIT है व्यवसाय की Gain और लाभ
एकाउंटिंग क्या है? / accounting kya hai? / What is accounting in Hindi, (व्हाट इस एकाउंटिंग एकाउंटिंग क्या है हिंदी?

Accounting क्यों जरूरी है ? 

अगर कोई बड़ी कंपनी है और हर दिन का उसका करोड़ो का Transaction होता है और कई तरह के Taxes सरकार को चुकाने पड़ते हैं तो ऐसे में अगर कोई इन सब चीज़ो का जानकार नहीं है और व्यापर में होने वाले Transaction का रिकॉर्ड नहीं रखता है तो कंपनी को काफ़ी समस्याओं सामना करना पड़ सकता है. इसलिए व्यापार में Accounting महत्वपूर्ण है चाहे आप उसे किसी सॉफ्टवेयर की मदद से करें या पेपर पन्नो में. 

एकाउंटिंग क्या है? / accounting kya hai? / What is accounting in Hindi, (व्हाट इस एकाउंटिंग एकाउंटिंग क्या है हिंदी?

#Term Related to Accounting ( लेखांकन शब्दावली ) 




No1. Capital ( पूंजी ) – पूंजी वह धनराशि होती है जो मालिक अपने व्यवसाय में व्यापार करने के लिए लगाता है. Tally Accounting Software में Capital Account की  एक Ledger बनती है जिसमे Transaction सेव किए जाते हैं. 
No2.Assets ( संपत्ति ) – इसमें कंपनी के पास जो भी Cash , Bank Balance , Property , Land , Stock & Product होते हैं , उसे ही Assets ( संपत्ति ) कहा जाता है|

No3.Liabilities ( देनदार या दायित्व ) कंपनी के ऊपर जो भी कर्ज या दायित्व होता है अर्थात किसी महाजन या व्यापारी को कुछ देना होता है तो उसे Liabilities कहा जाता है. 

No.4Balance Sheet – यह एक ऐसा विकल्प होता है जो डिस्प्ले करता है कंपनी की Capital , Assets , Loans , Taxes , Current Cash आदि को. एक Balance Sheet को देखकर ये जान सकते हैं की कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है और उसका Performance कैसा है. इसी के हिसाब से लोग Share Market में निवेश करते हैं.

No5.Investment  इसका मतलब होता है निवेश. Investment यानी निवेश एक ऐसी चीज़ है जो कंपनी में किसी ना किसी माध्यम से होती है चाहे वो किसी दोस्त ने की हो या फिर Share Market के माध्यम से. ध्यान रहे कंपनी अपना पैसा Share Market में निवेश कर सकती है या कोई कंपनी में भी निवेश कर सकता है. 

Note:- हेल्लो दोस्तो उम्मीद करता हू मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पुरी तरह  समझ आ  रही  होगी  तो चलिये अब आगे सिखते है कि  लेजर Ledger  क्या होता है -

What is Ledger in Hindi? – खाताबही क्या है?






What is Ledger in Hindi? – खाताबही क्या है?

जर्नल में किये गए लेखो को संक्षिप्त तथा वर्गीकृत करने की क्रिया को लेज़र कहते हैं | इसमे पैसे का हिसाव – किताव रखा जाता हैं | खातावही में सभी लेन – देन को खाता के अनुसार लिखा जाता हैं , जिसमे दो कॉलम होते हैं डेबिट और क्रेडिट पक्ष के |

हम ledgers कैसे बना सकते हैं?

हम ledgers कैसे बना सकते हैं?

टैली  में लेजर बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करते है –

  1. Gateway of Tally
  2. Accounts Info
  3. Ledgers
  4. Create
Note:-   इन स्टेप का पालन करने पर इसका डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है




टैली में हम दो प्रकार से खाता निर्माण कर सकते है  – Ledger Creation Tally Hindi

1. Single Ledger  

2.  Multipal  Ledger  

Note:- क्या आप लेजर Under Group के बारे में जानते हैं जो की लेजर बनाने के लिए अति आवश्यक है, आपको लेजर का अंडर ग्रुप ज्ञान होना अति आवश्यक है बिना अंडर लेजर ग्रुप के हम ledger नहीं बना पाएंगे –

1. Single Ledger –

इस ऑप्शन के माध्यम से एक बार में केवल एक ही खाता निर्माण कर सकते है

  • single ledger creation screen में सबसे पहले लेजर का नाम एंट्री करे।
  • अब लेजर का under group एंट्री करे जैसे SBI Bank a/c का under group Bank Accounts होगा,उसी Purchase A/c – Purchase account , Salary a/c – indirect expenses, GST A/c – Duties & Taxes होगा।
  • अब mailing Details भरें।
  • Ctrl+A button press करके सेव कर ले।
  • इस प्रकार हम टैली में लेजर क्रिएट कर सकते है।                                                                  

    2 . Multipal  Ledger – Ledger Creation Tally Hindi

    इस ऑप्शन के माध्यम से एक बार में  एक से अधिक  खातों  निर्माण कर सकते है

    टैली में लेजर बनाने के बाद हमें निम्नलिखित कार्य करने होते हैं जिसके माध्यम से हम वाउचर एंट्री कर पाएंगे –                                                                  

  • एकाउंटिंग क्या है? / accounting kya hai? / What is accounting in Hindi, (व्हाट इस एकाउंटिंग एकाउंटिंग क्या है हिंदी?)
  • What is Ledger in Hindi? - खाताबही क्या है?
  • rrcomputerbloger

  • दोस्तो उम्मीद करता  हु मेरे द्वारा दी  गयी जानकारी आप  सभी पाठको  को बहुत अच्छी  तरह समझ आया  होगा  दोस्तो अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने सभी दोस्तो घर वालो  मे  भेज कर उनको भी सिखने मे मदद करे धन्यवाद 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

माइक्रोसॉफ्ट पेंट क्या है हिंदी में ?what is ms paint in hindi व्हाट इस मस पेंट

Q-   माइक्रोसॉफ्ट पेंट क्या है हिंदी में ? What is M.S Paint in hindi?  Ans- ms मस पेंट माइक्रोसॉफ्ट विंडो   द्वारा उपलब्ध कराया गया ...