गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

टैली क्या है? What is Tally

टैली एकाउंटिंग क्या है in hindi

 टैली एक लोकप्रिय लेखा सॉफ्टवेयर है जिसका व्यापक रूप से व्यवसायों और व्यक्तियों द्वारा अपने वित्तीय लेनदेन को प्रबंधित करने और अपने वित्तीय रिकॉर्ड का ट्रैक रखने के लिए उपयोग किया जाता है। टैली को टैली सॉल्यूशंस द्वारा विकसित किया गया है, जो एक बैंगलोर स्थित कंपनी है जो लेखांकन और व्यवसाय प्रबंधन सॉफ्टवेयर में विशेषज्ञता रखती है।


टैली को बहीखाता पद्धति, इन्वेंट्री प्रबंधन, पेरोल प्रोसेसिंग, बिलिंग और कराधान जैसे विभिन्न लेखा कार्यों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अपने उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस और उपयोग में आसानी के लिए जाना जाता है, जो इसे छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है।

टैली एकाउंटिंग क्या है in hindi

टैली उन विशेषताओं से भी सुसज्जित है जो व्यवसायों को भारत में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) जैसे विभिन्न कर कानूनों और विनियमों का अनुपालन करने में मदद करती हैं। यह कई प्रकार की रिपोर्ट उत्पन्न कर सकता है जो बैलेंस शीट, लाभ और हानि विवरण, नकदी प्रवाह विवरण, और बहुत कुछ सहित व्यवसाय के वित्तीय स्वास्थ्य में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।

Here are some commonly used Tally shortcut keys:

  1. F1 - Select company
  2. F2 - Change period
  3. F3 - Company features
  4. F4 - Contra voucher
  5. F5 - Payment voucher
  6. F6 - Receipt voucher
  7. F7 - Journal voucher
  8. F8 - Sales voucher
  9. F9 - Purchase voucher
  10. F10 - Stock journal voucher
  11. F11 - Accounting features
  12. F12 - Configuration

टैली में अन्य उपयोगी शॉर्टकट कुंजियों में शामिल हैं

Other useful shortcut keys in Tally include:

  1. Alt + 2 - Stock item creation
  2. Alt + C - Create a ledger
  3. Alt + A - Display all vouchers
  4. Alt + F1 - Select stock group
  5. Alt + F2 - Select stock item
  6. Alt + F3 - Select company inventory
  7. Alt + F4 - Data backup
  8. Alt + F5 - Data restore
  9. Alt + F7 - Company info
  10. Alt + F9 - Purchase order
  11. Alt + F10 - Sales order
  12. Alt + F12 - Master configuration
  13. Ctrl + A - Accept a form
  14. Ctrl + B - Export Tally data
  15. Ctrl + F4 - Close a company

Note that some of these shortcut keys may vary depending on the version of Tally you are using.

Tally कोर्स क्या है? और कितने दिन का कोर्स हैं? | Tally कैसे सीखे?टैली करने से कौन सी जॉब मिलती है?

Ans-टैली को सीखने के बाद आपके लिए job के बहुत सारे option खुल जाते है, जैसे कि आप किसी charted accountant के यहाँ पर या फिर किसी वकील के यहाँ पर जाकर job कर सकते है, और अगर आप और भी ज्यादा गहराई में account और टैली को सीखना चाहते है तो C. A के under में रहकर आसानी से काम कर सकते है।
टैली कोर्स आम तौर पर 1-3 महीने लंबा कार्यक्रम होता है जहां आपको सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन, कंपनी के विवरण को संशोधित करने आदि से संबंधित कॉन्सेप्ट्स सिखाया जाता है।
अगर आपको Accounting की अच्छी जानकारी है और अपने Tally Course किया है तो आप part time job करके आसानी से महीने का 8000 – 10000 रुपया कमा सकते हैं। यदि आप full time job करते हैं तो आप शुरुआत में ही आसानी 15,000 – 30,000 रुपया per month कमा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि टेली कोर्स दो प्रकार का होता है। केवल बेसिक टेली सीखने में ही 3-4 महीने लग जाते हैं। और अगर बात करे एड़वास टोली कोर्स के बारे में तो इसको सीखने में भी लगभग 3-5 महीने लग जाते है।
Tally मे आप चाहे नकद (Cash) या उधारी (Credit) पर बिक्री करें, दोनों की एंट्री दर्ज करने का प्रोसेस लगभग समान ही होते हैं। और जब आप उधारी कोई बिक्री (Sales on Credit) करते है ,तो आपको Customer A/C (ग्राहक खाता) को डेबिट (Dr – Debit) करना होता है। Tally मे Sales Entry के लिए हम Sales Voucher का उपयोग करते है
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Tally Full Form होती है “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” (ट्रांसक्शन्स एलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड्स) | अब अगर हम इसे सीधी भाषा में कहें तो यह किसी भी व्यापर का खाता बही है, जिनको अपने हाथ से ना करके कंप्यूटर की सहायता से किया जाता हैं।

टैली में कंपनी को कैसे बनाते है tally me company create kaise kare

ally ERP 9 me company create kaise kare 

हेलो दोस्तों आप का हमारे वेबसाइट RRblogerb.com में स्वागत करते है हमारे वेबसाइट में technology और tally erp9  और computar आदि की जानकारी दिया जाता है और आज हम आप को टैली में कंपनी को कैसे बनाते है  tally me company create kaise kare इस की पूर्ण जानकारी देने वाले है तो चलये शुरू करते है आज का पोस्ट टैली में कंपनी को कैसे बनाते है  tally me company create kaise kare 

tally में company create करने के लिए सब से पहले आप टैली को open कर लिए  उसके बाद step को follow करे

1.ALT+F1 को press करे ताकि open कंपनी को बंद कर सके 

2.create company में जाये 

1.ALT+F1 को press करे ताकि open कंपनी को बंद कर सके 



1. Directory -  डायरेक्टरी आपको बात दे की  Directory एक लोकेशन या जगह को कहा सकते है  Directory काम होता है आप की टैली में जो डाटा है उसको कोई भी dive जिसको आप select करते है उस में save कर रखता है जादातर कम्पूटर में c dive में डाटा सेव होता है 
2.  Name - दोस्तों यहाँ पर आप की कंपनी का नाम enrer लिखना है 

3.  mailing name - दोस्तों यहाँ पर आप की कंपनी का नाम आये गा लेकिन आप आपनी सुविधा अनुसार लिख सकते है 

4.  address  -  यह पर आप आपनी कंपनी का लोकेश यानिके पता लिखेगे 

5. country  - आप जिस भी देश से हो enter करे

6. state -  आप जिस भी राज्य से enter करे 

7. pin code -  यह पर पिन कोड डाले 

8. phone no. - यह पर आप फ़ोन नंबर डाले

9. mobail no. - यह पर मोबाईल  नंबर डाले 

10. email - यह पर आप आपने कंपनी का ईमेल डाले 

11. website  -  यह पर आप की कंपनी की वेबसाइट डाले 

12.Financial year begins form - दोस्तों यह पर आप की कंपनी का accunting Financial year कब से शुरू होता है यह लिखना होता है भारत में Financial year  1 अप्रेल से 31 मार्च को ख़त्म होता है 

13.books beginning form - दोस्तों इस optention आप आपनी कंपनी का डाटा किस दिन से entary शुरू किया है इस में करते है 

14.tally voult password - दोस्तों यह पर आपकी कंपनी को सुरक्छित रखने के लिए password बना कर रख सकते है ताकि आप की डाटा को कोई अन्य कोई व्यक्ति देखा या चुरा न सके

15.repeat password - इस में आप आपने पासवर्ड को recover भी कर सकते है 

16.use security  contorl - दोस्तों यह पर आपकी कंपनी पासवर्ड दे सकते है यहाँ पर आप को यूजर और पासवर्ड भरना होता है 

17.base currency symbol - आप को बता दे की जैसे की नाम से स्पस्ट है की currency यानि की रुये मुद्रा यह पर आप जिस भी देश दे वहा की मुद्रा करेंसी को सेलेक्ट करना है 

18.formal name - इस में आप को अपनी कंपनी का  व् को लेना होता है 

19.suffix symblto amount  -  yesh\no यज पर दोस्तों आप को पूछा गया  है की क्या आप आपनी करेंसी के आगे अमौंद का symbol लगाना चाहते है

Note - आश करता हूँ की टैली में कंपनी को कैसे बनाते है  tally me company create kaise kare  आप को अच्छा लगा होगा और अन्य जानकारी  के लिय बने रके साथ .......धन्यवाद

20. Show Amount In Millions : YES / NO: यहां आप NO ऑप्शन को चुने, क्योंकि यहां पूछा गया है कि क्या आप अपने बिल के अमाउंट को मिलियन में दिखाना चाहते हैं या नहीं,

21. Number Of Decimal Places: 2: यह आपको पूछा गया है कि आपको अपने अमाउंट के पीछे कितने डेसिमल प्लेसिस चाहिए तो आप इसे अपनी इच्छा अनुसार भर दीजिए वैसे अधिकतर उपयोग हम बिल में 2 ही का करते हैं,

22. Word Representing Amount After The Decimal : Paise : यहां पूछा गया है कि आप अपने बिल के अमाउंट के पीछे लगे डेसिमल नंबर को शब्दों में क्या दर्शना चाहते हैं तो आप यहां उसे पैसे (Paise) सिलेक्ट कर दीजिए,

23. No. Of Decimal Places For Amount In Words: 2: यहां पूछा गया है कि आप शब्दों में अपने बिल के अमाउंट के Decimal Places को कितने नंबर में चाहते हैं, यहां पर भी आप 2 ही लिखें,ये सभी डाटा को भरने के बाद आप enter - enter कर के सेव कर ले  या CTRL+A को press कर save कर ले 

Note - आश करता हूँ की टैली में कंपनी को कैसे बनाते है  tally me company create kaise kare  आप को अच्छा लगा होगा     

 .......धन्यवाद










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

माइक्रोसॉफ्ट पेंट क्या है हिंदी में ?what is ms paint in hindi व्हाट इस मस पेंट

Q-   माइक्रोसॉफ्ट पेंट क्या है हिंदी में ? What is M.S Paint in hindi?  Ans- ms मस पेंट माइक्रोसॉफ्ट विंडो   द्वारा उपलब्ध कराया गया ...